भोपाल। लगातार चल रही सर्द हवाओं के असर से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में सर्दी जोर पकड़ने लगी है। शाम ढलते ही जहां ठिठुरन बढ़ने लगती है, वहीं दिन में धूप निकलने के बाद भी सिहरन बनी हुई है। इसी क्रम में बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर में रिकार्ड किया गया।
भोपाल। इंदौर में 11 और 12 जनवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के पांच सौ से अधिक प्रमुख उद्योगपति भाग लेंगे। इसमें कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल शामिल हैं। समिट में फार्मा, आइटी, आटोमोबाइल, कपड़ा, वस्त्र, रसायन, सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण, पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। 14 अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन भी करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जीवन में स्वस्थ शरीर की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि हम स्वस्थ है तो अपने सभी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समर्पित भाव से निरंतर प्रयास कर सकते हैं। बीमार होते ही अस्पताल हमारी आवश्यकता और सबसे बड़ी प्राथमिकता बन जाता है। राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में टीकमगढ़ से आज नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुई है। प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति घास-फूस के अथवा कच्चे मकान में नहीं रहेगा। सरकार सभी गरीब आवासहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे दिलवायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री जन-आवास योजना में इन पट्टों पर पक्के मकान बनवाये जायेंगे। ये केवल पट्टे नहीं, बल्कि गरीबों का सम्मान, उनकी इज्जत है। अब उनसे कोई यह नहीं कह सकेगा कि इस जगह से हटो। उन्हें अचल सम्पत्ति मिल रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के सात जिलों में मंगलवार को शीतल दिन और तीन जिलों में तीव्र शीतल दिन रहा है। बुधवार को कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है। जिसे देखते हुए राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को स्कूलों का समय बदलने और जहां पांच डिग्री से कम तापमान आए, वहां प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक की कक्षाएं बंद करने का निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि राज्य स्तर से निर्धारित परीक्षाएं तय समय पर आयोजित की जाएंगी।
भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने युद्धस्तर पर तैयारी की है। आयोजन के लिए 7 से 12 जनवरी तक 125 बिजली कार्मिक लगेंगे। इनमें 40 इंजीनियर शामिल हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर बिजली कंट्रोल रूम बनेगा। स्कॉडा से भी बिजली वितरण पर नजर रखी जाएगी। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट तक के 500 से ज्यादा पोल पर सिल्वर कलर की पुताई कर सुंदर रूप दिया गया है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में तीन अलग-अलग कंपनियों के उद्योगपतियों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। भेंट करने वालों में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप के सीएमडी रिजु झुनझुनवाला, मेसर्स बीबा फैशन प्रायवेट लिमिटेड के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा और मेसर्स टॉरेंट पॉवर लिमिटेड गुजरात के चेयरमेन समीर मेहता शामिल थे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चार जनवरी का दिन गरीब कल्याण के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसे गरीब भाई-बहन, जिनके पास रहने की जगह नहीं है उन्हें नि:शुल्क प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में 4 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के 10 हजार 500 परिवारों को 120 करोड़ रूपये मूल्य के भूखंडों का वितरण होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले, अपने संबोधन में कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान के साथ आरंभ हुई।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा नियम जनजातीय भाई-बहनों के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में सामाजिक क्रांति हैं। अधिनियम के प्रावधानों और नियमों की जानकारी का गाँव-गाँव तक विस्तार करने के लिए युवाओं को जोड़ कर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है। मैं स्वयं भी जनजातीय विकासखंडों में जाऊँगा। हमें हर हाल में पेसा नियमों का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित करना है।
भोपाल। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में 26 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 2332 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने केन्द्रीय रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रचर फण्ड से दी गई इस स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार और केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया है।